Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुड़गांव के गुरुग्राम होने पर रणदीप हुड्डा का ट्वीट, जताया विरोध

गुड़गांव के गुरुग्राम होने पर रणदीप हुड्डा का ट्वीट, जताया विरोध

हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के सटे गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रख दिया है. सरकार के इस फैसले की बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर आलोचना की है. उन्होंने सरकार के इस फैसले को संस्कृति और इतिहास को झटका दिया है.

Advertisement
  • April 13, 2016 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गुड़गांव. हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के सटे गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रख दिया है. सरकार के इस फैसले की बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर आलोचना की है. उन्होंने सरकार के इस फैसले को संस्कृति और इतिहास को झटका दिया है.
 
हुड्डा ने ट्विटर पर हिंदी में लिखा है, ‘‘गुड़गांव का नाम बदलकर गुरग्राम करना हरियाणा की संस्कृति, भाषा और इतिहास को झटका है. ‘ग्राम’ हमारा शब्द नहीं है. ऐसा क्यों हुआ है.’’ उन्होंने ट्वीट कर यह भी लिखा, ‘‘मेरा मतलब है कि हरियाणावी में ‘गांव’ या ‘गाम’ शब्द है. वे इसे बदलकर गुरुगांव कर सकते थे.’’
 
बता दें कि बीजेपी सरकार ने यह फैसला लिया है और उसका दावा है कि स्थानीय लोग काफी समय से शहर का नाम बदलने की मांग कर रहे थे.

Tags

Advertisement