नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइन्स हिट एंड रन मामले में नाबालिग को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. नाबालिग आरोपी ने रविवार को कोर्ट में सरेंडर किया था वही उसके पिता मनोज अग्रवाल को जमानत दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार जुवेनाइल बोर्ड ने सुनवाई के दौरान उसे दो दिन की पुलिस हिरासत पर भेजा गया है. बता दें नाबालिग पर पहले हत्या लेने का आरोप लगा था जिसे बाद में गैर इरादतन हत्या का मामला करार दिया गया है. इस बीच उसके पिता पर भी बेटे को उकसाने का मामला दर्ज किया जा चुका है.
क्या हुआ था उस रात?
4 अप्रैल की रात करीब 8 बजे सिद्धार्थ शर्मा नाम का बिजनेस कंस्लटेंट रोड़ पार कर रहा था. तभी नाबालिग आरोपी ने अपनी मर्सिडीज जो कि करीब 100 किलो/घंटे की रफ्तार चल रही थी, से सिद्धार्थ को टक्कर मारी. सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी.
बता दें कि नाबालिग आरोपी को पहले भी लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए जाना जाता रहा है. जिसमें वह कई लोगों पर अपनी ड्राइविंग से जानलेवा हमले कर चुका है.