गुवाहटी. असम में करंट लगने से 13 लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार तिनसुकिया इलाके में लोग पुलिस का विरोध कर रहे थे. इस बीच पुलिस फायरिंग के दौरान हाईवोल्टेज तार लोगों पर गिर गया.
असम के डीजीपी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हवाई फायरिंग के दौरान तार टूट गया और लोगों पर गिर गया. इसमें 20 लोग जख्मी हुए हैं.
फायरिंग पर पुलिस का कहना है कि विरोध करने आए लोगों ने थाने का घेराव कर लिया था और उनके पास हथियार और पेट्रोल बम भी थे. इसलिए भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि लोगों ने पत्थरबाजी की जिससे शीशे भी टूटे.
क्या थी विरोध की वजह?
बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ दिनों पहले दो लोगों का मर्डर हुआ था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये विरोध किया जा रहा था. जख्मी लोगों का तिनसुकिया सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.