धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा की लचर व्यवस्था क्यों रहती है?

केरल के कोल्लम में हुए हादसे में 106 लोगों की मौत ने देश को हिलाकर रख दिया है. मंदिरों में बड़े हादसे नए नहीं हैं लेकिन कोल्लम के पुतिंगल मंदिर में जो हुआ वो एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है. जिस पुतिंगल मंदिर में शनिवार शाम को हजारों लोग जमा थे वहां अब हर तरफ मौत का मंजर है.

Advertisement
धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा की लचर व्यवस्था क्यों रहती है?

Admin

  • April 10, 2016 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केरल के कोल्लम में हुए हादसे में 106 लोगों की मौत ने देश को हिलाकर रख दिया है. मंदिरों में बड़े हादसे नए नहीं हैं लेकिन कोल्लम के पुतिंगल मंदिर में जो हुआ वो एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है. जिस पुतिंगल मंदिर में शनिवार शाम को हजारों लोग जमा थे वहां अब हर तरफ मौत का मंजर है. 
 
बता दें कि मलयाली नववर्ष के स्वागत में मंदिर में जमकर आतिशबाजी हो रही थी. मंदिर में इतनी भीड़ थी कि वहां तिल रखने की भी जगह नहीं थी. तभी अचानक एक चिन्गारी पटाखों के स्टोररूम तक पहुंच गई और फिर कोहराम मच गया. 
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘जन गण मन’ में सवाल ये है कि हम ऐसे हादसों से सबक कब सीखेंगे ?
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement