नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जूता फेंका गया है. जानकारी के अनुसार जूता फेंकने वाला व्यक्ति आम आदमी सेना का कार्यकर्ता है और वह CNG के स्टीकर को लेकर स्टिंग पर केजरीवाल से जवाब चाहता था.
जानकारी के अनुसार जूता फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान वेद प्रकाश नाम के रूप में की हुई है. 15 अप्रैल से फिर शुरु हो ऑर्ड-ईवन को लेकर चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह हुआ है.
इस दौरान जूता फेंकने वाले वेद प्रकाश को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
केजरीवाल पर पहले भी फेंकी गई थी स्याही
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केजरीवाल पर इस तरह का हमला किया गया हो. इससे पहले जब दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑर्ड-ईवन की सफलता पर केजरीवाल ने धन्यवाद कार्यक्रम रखा था तब उनके ऊपर एक महिला ने स्याही फेंकी थी.