मसूद अजहर सहित 4 आतंकियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

नई दिल्ली. एनआईए अदालत ने पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ और दो अन्य लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया.

मोहाली की एक विशेष एनआईए कोर्ट ने वायुसेना ठिकाने पर आतंकवादी हमला करने की कथित आपराधिक साजिश रचने के लिए अजहर, उसके भाई और आतंकवादियों के सहयोगी काशिफ जान और शाहिद लतीफ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया.

एक और दो जनवरी की दरम्यानी रात को वायुसेना ठिकाने पर प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग 80 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए थे.

एनआईए द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अदालत के समक्ष आतंकवादियों और इस हमले में उनके सहयोगी जान और लतीफ के बीच टेलीफोन पर की गई बातचीत को भी प्रस्तुत किया गया.

इसके अलावा अजहर के भाई रऊफ का वीडियो भी अदालत में पेश किया गया. पाकिस्तान द्वारा होस्ट किए जाने वाले एक वेबसाइट पर अपलोड किए गए वीडियो में रऊफ ने हमले की जिम्मेदारी का दावा किया था और आतंकवादियों की प्रशंसा की थी. इसके बाद वीडियो को हटा दिया गया और वह वेबसाइट भी साइबर जगत में उपलब्ध नहीं है.

एनआईए पहले ही पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आए पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल (जेआईटी) से अजहर और तीन अन्य के आवाज के नमूने की मांग कर चुका है. अब इस गैर-जमानती वारंट को इंटरपोल को भेजा जाएगा.

इस बीच एनआईए ने कहा है कि अपनी वेबसाइट पर मारे गए चारों आतंकवादियों की तस्वीर जारी करने के बाद पूरी दुनिया से अधिक जानकारियां मिल रही हैं, जिसमें कई लोग पाकिस्तान के भी शामिल हैं जो मारे गए आतंकवादियों के बारे में जानकारी साझा करने को लेकर इच्छुक हैं. चार आतंकवादियों की पहचान नासिर हुसैन (पंजाब प्रांत), अबु बकार (गुजरांवाला), उमर फारूक एवं अब्दुल कयूम (सिंध) के रूप में हुई है.

admin

Recent Posts

MS भाई की कमी जरूर खलेगी… CSK से अलग होने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज का बयान वायरल

दीपक चाहर और एमएस धोनी को कई बार मैदान पर मस्ती करते हुए देखा गया…

12 minutes ago

रेलवे के तीन बड़े प्रोजेक्ट, कृषि को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने PAN 2.0 के साथ इन चीजों को भी दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को लेकर कहा कि देश के…

42 minutes ago

कलावा बांध हिंदू बनकर आया था 26/11 हमले का आतंकी कसाब, सोचता था नमाज तक नहीं पढ़ पाते भारत के मुसलमान

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में 26 नवंबर 2008 को मुंबई…

46 minutes ago

जिस्म के भूखे मुस्लिम ने बहन के साथ शादी का वादा कर बनाए संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो कहा तुम कौन?

नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने शारीरिक संबंध बना डाला। आरोपी भाई ने…

55 minutes ago

75 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, तूफान फेंगल मचाएगा तबाही, इन राज्यों को IMD ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश…

1 hour ago

बांग्लादेश में हिंदुओं की दहाड़ से कापेंगे यूनुस, ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन

बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु…

2 hours ago