कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग की निंदा की. राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कृपया छात्रों की सुनें और उनकी समस्याओं तथा चिंताओं को समझने की कोशिश करें. धौंस दिखाकर उन्हें वश में करने का प्रयास न करें."
Strongly condemn lathicharge on #NITSrinagar students.When will BJP &allies learn that brute force against students can never be a solution?
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 7, 2016