Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIT श्रीनगर पर PMO राज्यमंत्री जीतेंद्र बोले, सख्त कार्रवाई होगी

NIT श्रीनगर पर PMO राज्यमंत्री जीतेंद्र बोले, सख्त कार्रवाई होगी

NIT श्रीनगर में छात्रों के भारत माता की जय का नारा लगाने और तिरंगा लहराने पर हुआ लाठीचार्ज विवाद का मुद्दा बन गया है. बता दें कि कुछ कश्मीरी छात्रों ने टी 20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत पर वेस्टइंडीज की जीत की खुशी में पटाखे जलाए.

Advertisement
  • April 7, 2016 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. NIT श्रीनगर में छात्रों के भारत माता की जय का नारा लगाने और तिरंगा लहराने पर हुआ लाठीचार्ज विवाद का मुद्दा बन गया है. बता दें कि कुछ कश्मीरी छात्रों ने टी 20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत पर वेस्टइंडीज की जीत की खुशी में पटाखे जलाए. 
 
इस बीच गैर कश्मीरी छात्रों ने उनका विरोध किया इस पुलिस सैन्य बल ने शांति बनाने के लिए कार्रवाई. लेकिन सैन्य बल की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
 
मुद्दे पर इंडिया न्यूज से पीएमओ राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि विवाद पर राजनीति नहीं खेली जानी चाहिए लेकिन घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जरुर की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं लेकिन राष्ट्रविरोधी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
 
बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी जिसके बाद ही कोई सख्त कदम उठाया जाएगा. हालांकि छात्रों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
 
 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी खबर

Tags

Advertisement