Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पनामा लीक्स: कांग्रेस की मांग, ‘सेव टाइगर’ से बिग बी को हटाएं

पनामा लीक्स: कांग्रेस की मांग, ‘सेव टाइगर’ से बिग बी को हटाएं

पनामा लीक्स मामले में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का नाम आने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र विधासभा में कांग्रेस ने मांग की है कि अमिताभ का सरकारी स्कीम से हटाया जाए.

Advertisement
  • April 7, 2016 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. पनामा लीक्स मामले में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का नाम आने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र विधासभा में कांग्रेस ने मांग की है कि अमिताभ का सरकारी स्कीम से हटाया जाए.
 
कांग्रेस नेता राधाकृष्ण वीके पाटिल ने यह मांग उठाई है. दरअसल अमिताभ महाराष्ट्र की स्कीम सेव टाइगर के ब्रांड एम्बेसडर हैं. विदेश में दौलत को छुपाने के आरोप के चलते कांग्रेस ने उन्हें बतौर एम्बेसडर से हटाने की बात रखी है.
 
क्या है मामला?
बता दें कि अमिताभ और उनकी बहू ऐशवर्या राय बच्चन पर आरोप है कि दोनों सितारों ने गैर कानूनी ढंग से विदेश में दौलत छुपाई है. दुनियाभर के रईसों के वित्तीय लेनदेन की पोल खोलने वाले एक करोड़ 15 लाख दस्तावेज़ लीक हो गए हैं, जिन्हें ‘पनामा पेपर्स’ कहा जा रहा है. इनमें फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं.

Tags

Advertisement