#NITSrinagar को लेकर चढ़ा सियासी रंग, स्मृति ईरानी आज करेंगी दौरा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में पुलिस लाठीचार्ज में कई गैर कश्मीरी छात्रों के घायल होने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अब भी संस्थान के अंदर तैनात है. इसी बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज एनआईटी कैंपस जाएंगी.
एचआरडी मंत्रालय के निदेशक संजीव शर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के अधिकारियों एवं प्रदर्शनकारी गैर स्थानीय छात्रों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया. टीम ने संस्थान के अधिकारियों के साथ मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. इस बीच कश्मीर के बाहर से आए छात्रों ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनके समक्ष अपनी 5 मांगें रखीं.
छात्रों से HRD टीम ने की बात
एचआरडी की भेजी दो सदस्यीय टीम में एचआरडी मंत्रालय में निदेशक (तकनीकी शिक्षा) संजीव शर्मा और उप-निदेशक वित्त फजल महमूद शामिल हैं. HRD मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हालात को लेकर उन्होंने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर बात की. उन्होंने जांच टीम का हवाला देते हुए कहा कि टीम के सदस्यों ने NIT कैंपस में करीब 500 छात्रों से हालात को लेकर बातचीत की. बाहरी छात्रों ने NIT को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की, जबकि स्थानीय छात्रों ने इसका विरोध किया.
कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने श्रीनगर एनआईटी की घटना की समयबद्ध न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि बुधवार शाम तक इस मामले पर सरकार का कोई साफ बयान नहीं आता है तो जल्द ही पार्टी का तथ्यान्वेषी दल मौके पर जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने छात्राओं समेत एनआईटी के विद्यार्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस, स्थानीय प्रशासन और NIT प्रशासन की जवादेही तय करने के लिए पूरे मामले की हाईकोर्ट के न्यायाधीश से समयबद्ध जांच कराने की मांग की.
पुलिस प्रवक्ता की सफाई
पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि NIT श्रीनगर के करीब 500 छात्र भीड़ की शक्ल में बैनर लिए हुए मार्च निकालने लगे और रोड पर मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंच गए. छात्र मुख्य सड़क पर आने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका और वापस जाने के लिए कहा. छात्रों की भीड़ अधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों से झड़प करने लगी और पथराव शुरु कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
क्या था मामला?
NIT कैम्पस में 31 मार्च को तनाव शुरु हुआ जब कुछ कश्मीरी छात्रों ने टी 20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत पर वेस्टइंडीज की जीत की खुशी में पटाखे जलाए. इसके अगले दिन कुछ छात्रों ने शुक्रवार की नमाज अदा करके लौट रहे कश्मीरी छात्रों की पिटाई कर दी. सुरक्षाबलों ने कैम्पस में छात्रों के दो गुटों को खदडऩे के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद ‘भारत माता की जय’ बोलने से इंकार करने पर छात्रों ने एक कश्मीरी युवक की कथित रूप से पिटाई कर दी जिसके बाद से एनआईटी कैम्पस में स्थिति तनावपूर्ण है. हुर्रियत कांफ्रेंस समेत अलगाववादी संगठनों ने कश्मीरी छात्रों पर हमला करने के लिए गैर कश्मीरी छात्रों की आलोचना की.
admin

Recent Posts

महाराष्ट्र के सीएम का नाम आया सामने, अजित पवार ने लगाई मुहर, सुनते ही सब हो गए हैरान!

महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के सहयोगी दलों के…

14 minutes ago

हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही ये बात

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…

17 minutes ago

दिल्ली NCR में प्रदूषण रोकने के लिए मिली करोड़ों रकम पर उन पैसों का क्या हुआ?

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…

43 minutes ago

मौलाना ने हिंदुओं के आगे टेके घुटने, मांगी माफी, बीजेपी का पलड़ा भारी

महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…

54 minutes ago

संभल हिंसा पर बड़ा खुलासा: मस्जिद के सदर जफर अली को भीड़ ने खूब कूटा, जान बचाकर भागे थे!

संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…

54 minutes ago

सस्ते में बिक गया ये स्टार खिलाड़ी, इस टीम की लग गई लॉटरी

फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…

55 minutes ago