पटना. बिहार में नीतीश कुमार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी है. सरकार के इस फैसले के बाद रोज शराब पीने वाले लोग परेशान दिखने लगे हैं. जानकारी के अनुसार कुछ लोग तो बीमार होने लगे हैं साथ ही उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल्स में दाखिल कराना पड़ रहा है. शराबबंदी पर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने नीतीश सरकार का विरोध करते हुए ट्वीट किया.
ऋषि कपूर ने क्या किया ट्वीट
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, ”वाह नीतीश! शराब के लिए दस साल की सजा और हथियार रखने के लिए पांच साल? इस तरह बिहार को फायदा से ज्यादा नुकसान होगा. अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा. दुनिया भर में शराबबंदी फैल रही है. जागो, आपको 3000 करोड़ रुपए रेवन्यू का भी नुकसान होगा.”
शराब नहीं तो साबुन खाने लगे
बेतिया में अजीब घटना सामने आई जहां 20 सालों से रोज शराब पीने वाले गैसुद्दीन की तबीयत बिगड़ गई. दो दिन से शराब न मिलने पर गैसुद्दीन पागलों की तरह व्यवहार करने लगे. इतना ही नहीं वे घर में साबुन खाने लगे लेकिन इस बीच उन्हें नजदीक के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया.
फौजियों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर के आर्मी कैंटीन में भी मंगलवार को शराब नहीं मिली. शराब के लिए बड़ी संख्या में रिटायर फौजी कैंटीन पहुंचे थे. जब उन्हें पता चला कि यहां शराब नहीं मिल रही है तो वे हंगामा करने लगे. किसी तरह उन्हें समझाया गया. हालांकि, सरकार ने कहा कि आर्मी कैंटीन में पहले की तरह शराब मिलती रहेगी.