Advertisement

पाक JIT को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार पर किया हमला

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मोदी सरकार का पठानकोट हमले में पाक जेआईटी रिपोर्ट पर तीखा विरोध किया है. शिवसेना ने कहा है कि सरकार ने इस गंभीर मामले में हमारी राय को नजरअंदाज किया उसी का यह नतीजा है.

Advertisement
  • April 6, 2016 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मोदी सरकार का पठानकोट हमले में पाक जेआईटी रिपोर्ट पर तीखा विरोध किया है. शिवसेना ने कहा है कि सरकार ने इस गंभीर मामले में हमारी राय को नजरअंदाज किया उसी का यह नतीजा है.
 
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में जेआइटी की रिपोर्ट पर टिप्पण्णी लिखी. इसमें लिखा गया कि जिन्होंन हमले की साजिश रची, उन्हें ही जांच का न्योता दे दिया और हमारे चेताने के बावजूद हमले की जांच के लिए पाक टीम को बुलाया गया.
बता दें कि पाक की ओर से पठानकोट हमले को ड्रामा बताया गया है और साथ ही भारत सरकार की ओर से दिए गए सभी सबूत खारिज कर दिए गए हैं. 
सामना में पाकिस्तान के विश्वासघात करने पर भी जिक्र किया गया है.
 

Tags

Advertisement