श्रीनगर. जम्मू कश्मीर की राजधानी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कैंपस में एक बार फिर हंगामा हो गया है. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया. जिसमें 15 से ज्यादा छात्र जख्मी हो गए.
कैम्पस में मंगलवार को करीब 500 गैर कश्मीरी छात्र मार्च निकाल रहे थे. जिसके बाद उन्हें परिसर के मुख्य गेट में रोका गया. इससे छात्र उत्तेजित हो गए. जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. पुलिस का कहना है कि छात्रों ने पहले पुलिस पर पथराव किया था. जिसके जवाब में पुलिस ने यह कार्यवाई की. घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार जारी है.
मार्च निकालने वाले छात्रों का कहना है कि टी-20 वर्ल्डकप में भारत की हार के बाद कैम्पस में कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाया था. जिसका विरोध करने के लिए गैर कश्मीरी छात्रों ने मार्च निकालने का फैसला किया था.
भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबी मुफ्ती को फोन करके मामले पर ध्यान रखने को कहा है.
बता दें कि पिछले हफ्ते टी-20 वर्ल्डकप में भारत की हार के बाद वहां छात्रों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद से ही कैम्पस में छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई थी.