नई दिल्ली. ‘ऑपरेशन ब्रह्म राक्षस’ साल का सबसे बड़ा खुलासा जिसमें आसाराम के सीरियल किलर कार्तिक हल्दर ने अपने कई गुनाह कबूले हैं. यह कार्तिक आसाराम का ऐसा भक्त है जिसने एक-एक कर उसके खिलाफ गवाही देने वालों को मौत के घाट उतारा.
हैरानी की बात ये कि इंडिया न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में आसाराम की खूनी किलर कार्तिक ने बेखौफ होकर अपने गुनाह कबूले.
कार्तिक वही है जो चार राज्यों की पुलिस के साथ-साथ सीबीआई को भी बीते कई महीनों से चकमा दे रहा था. इसकी तलाश में पुलिस के साथ-साथ देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी देशभर में धक्के खा रही थी.
कार्तिक को आसाराम से मिली शाबाशी
जानकारी के अनुसार कार्तिक ने मुख्य गवाह अखिल गुप्ता समेत कई गवाहों को मौत के घाट उतार दिया है. इंडिया न्यूज से बातचीत में उसने बताया कि उसे इसके लिए बापू से शाबाशी भी मिलती थी. इतना ही नहीं कार्तिक ने यह भी कबूला की आसाराम उससे पूछते थे कि अजित प्रजापति और बाकी गवाहों को खत्म किया या नहीं.
इंडिया न्यूज के बड़े खुलासे ‘ऑपरेशन ब्रह्म राक्षस’ में देखिए कैसे कार्तिक हल्दर आसाराम इशारों पर गवाहों को मौत के घाट उतारा था? साथ ही उसने इंडिया न्यूज के स्टिंग में अपने क्या क्या गुनाह कबूले?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो