Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुसाइड के लिए राहुल ने प्रत्यूषा को था उकसाया, मामला दर्ज

सुसाइड के लिए राहुल ने प्रत्यूषा को था उकसाया, मामला दर्ज

टीवी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है. मामले में शक के घेरे में आए प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
  • April 5, 2016 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. टीवी कलाकार प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है. मामले में शक के घेरे में आए प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
 
जानकारी के अनुसार राहुल ने प्रत्यूषा को सुसाइड के लिए उकसाया था जिसके चलते आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रत्यूषा की मां सोमा के स्टेटमेंट के बाद मुंबई पुलिस ने IPC धारा 306, 504, 506, 323 के तहत यह केस दर्ज किया है. 
 
राहुल की तबीयत थी खराब
बता दें कि प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल की तबीयत खराब हो गई थी. डॉक्टर संतोष गोयल ने बताया कि राहुल पूरे दिन रोता रहा. उसने कुछ खाया नहीं है. पहले से पल्स में सुधार है. मंगलवार को उसे उल्टियां कम हुई हैं और वह बयान देने की हालत में नहीं है. हालांकि डॉक्टर ने ब्रैन हैमरेज की आशंका खारिज की और कहा कि उसे तीन-चार बार होश आया है.
 
बता दें कि प्रत्यूषा ने 2 अप्रैल को अपने घर में सुसाइड किया जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में मृत घोषित किया गया. बताया जा रहा था कि प्रत्यूषा के सुसाइड की वजह उनका तनाव है.

Tags

Advertisement