नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट आतंकी हमले की जांच करने भारत आई पाकिस्तान JIT को लेकर मोदी सराकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्र से पूछा है कि किस मजबूरी के तहत पाक जांच टीम को भारत आने दिया गया.
पठानकोट: पाक JIT की रिपोर्ट लीक, आतंकी हमले को बताया ‘ड्रामा‘
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है और मोदी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इस हरकत से भारत माता के साथ धोखा हुआ है और उनका अपमान हुआ है.
भारत माता की पीछ में छुरा भोंका- केजरीवाल
इससे पहले केजरीवाल ने पाक JIT की लीक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी और आरएसएस के इरादों पर सवाल उठाया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘मुंह में राम बगल में छुरी. BJP-RSS वाले मुंह से ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं और ISI को बुलाकर भारत माता की पीठ में छुरा भोंक देते हैं.’
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी केंद्र सरकार की विदेश नीति पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री के रूप में देश को एक आईएसआई एजेंट मिला है?
क्या ISI के एजेंट हैं पीएम मोदी- मिश्रा
मिश्रा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री भारत विरोधी ताकतों के आगे घुटने टेक रहे हैं वह गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘ISI की रिपोर्ट पर भाजपा चुप क्यों? हमें बताया जाए कि नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच क्या डील हुई थी? मोदी देश से मांफी मांगें और जवाब दें.’
बता दें कि पठानकोट हमले की जांच के लिए काफी दबाव के बाद पाकिस्तान ने संयुक्त जांच टीम भेजी थी. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस टीम ने स्वदेश लौटने के बाद हमले को भारत का ड्रामा करार दिया और कहा कि यह पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश है.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…