गुड़गांव के मैग्नोलिया अपार्टमेंट में चोरी कर, घर के नेपाली कुक ने सिक्योरिटी की नजर से बचने के लिए मालिक की ही जगुआर गाड़ी में चोरी का माल लेकर अपार्टमेंट से बाहर निकाला. रविवार की सुबह ड़ेढ साल की बच्ची अचानक 80 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई, मल्टीस्टोरी की स्वायल टेस्टिंग के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बोरवेल बनाया और बिना भरे ही छोड़ दिया था.