बरमूडा ट्राएंगल, धरती का सबसे रहस्यमयी कोना !

बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य आधुनिक दुनिया का ऐसा अनसुलझा रहस्य है. जिसके सामने ज्ञान विज्ञान और पराविज्ञान सभी फेल हैं. किसी को नहीं पता कि बरमूडा ट्राएंगल पिछले साढ़े पांच सौ सालों से क्यों समुद्री जहाजों और विमानों का शिकार करता है. मायामी, फ्लोरिडा और सेन जुआनस के बीच का हिस्सा एक त्रिकोण बनाता है और इसे ही बरमुडा ट्राएंगल कहते हैं. यह रहस्यमयी ट्राएंगल अटलांटिक महासागर में स्थित है. जिसे दुनिया शैतानी ट्राइंगल भी कहती है.

Advertisement
बरमूडा ट्राएंगल, धरती का सबसे रहस्यमयी कोना !

Admin

  • April 2, 2016 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य आधुनिक दुनिया का ऐसा अनसुलझा रहस्य है. जिसके सामने ज्ञान विज्ञान और पराविज्ञान सभी फेल हैं. किसी को नहीं पता कि बरमूडा ट्राएंगल पिछले साढ़े पांच सौ सालों से क्यों समुद्री जहाजों और विमानों का शिकार करता है. मायामी, फ्लोरिडा और सेन जुआनस के बीच का हिस्सा एक त्रिकोण बनाता है और इसे ही बरमुडा ट्राएंगल कहते हैं. यह रहस्यमयी ट्राएंगल अटलांटिक महासागर में स्थित है. जिसे दुनिया शैतानी ट्राइंगल भी कहती है.
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement