नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने बल्लीमारान के एक स्कूल में बच्चों को बंद करने की मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है. मीडिया में खबर चली थी कि 4 से 5 साल के लगभग 59 बच्चियों को स्कूल ने फीस जमा न करने पर लगभग 5 घंटे तक स्कूल के बेसमेंट में बंद कर दिया था. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है.
आयोग ने पुलिस और शिक्षा विभाग से घटना से सम्बंधित सारे तथ्य और उनके द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी मांगी है. आयोग ने सम्बंधित विभागों से 17 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
दिल्ली के राब्या गर्ल्स पब्लिक स्कूल में नर्सरी और केजी में पढ़ने वाली छोटी बच्चियों को स्कूल प्रशासन ने लगभग 5 घंटों तक तहखाने में बंद रखा. बच्चियों को ये सजा इसलिए दी गई क्योंकि उनकी ट्यूशन फीस जमा नहीं हुई थी. जिसके चलते लगभग 16 बच्चियों को न तो कई दिनों से पढ़ाया जा रहा था न ही उनकी हाजिरी लग रही थी.
बच्चियों के अभिभावक सोमवार सुबह 7 बजे चांदनी चौक इलाके में बल्ली मारान की गली कासिमजान में मौजूद स्कूल में उन्हें छोड़कर गए लेकिन जब वे दोपहर 12.30 बजे उन्हें लेने के लिए वापस लौटे तो क्लास में बच्चियां नहीं थी. स्टाफ ने बताया कि बच्चियों के फीस न जमा करने के लिए सुबह 7 बजे से बेसमेंट में बंद रखा गया है. अभिभावकों ने जानकारी मिलते ही भागकर बच्चियों को बाहर निकाला.
अभिभावकों का कहना है कि बच्चियां 40 ड्रिग्री तापमान में पांच घंटों से भूखी प्यासी थीं और जब इसको लेकर बच्चियों के मां बाप ने हेड मिस्ट्रेस फरहा डीबा खान से बात की तो उन्होंने बेहद ही बदतमीजी से बात की और स्कूल से बाहर निकाल देने की धमकी दी.
जब मां बाप ने बेसमेंट का दरवाजा खोला तो बच्चियां फर्श पर बैठी थी. भूख प्यास और गर्मी से बच्चियों का बुरा हाल था. स्कूल प्रशासन की ये हरकत देखकर बच्चियों के अभिभावक आग बबूला हो गए. उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें 5-6 साल की बच्चियों को इस तरह से प्रताड़ित किया गया है.
मुंबई में बारिश से परेशान लोगों से तीन गुना तक किराया वसूल रही है उबर कैब
मां तुझे सलाम: मिस इंडिया 2018 अनुकृति वास सिंगल मदर की बेटी हैं, पापा छोड़ गए थे
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…