नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि चिंताद्रिपेट स्टेशन पर लाखों की संख्या में लोग आए हुए हैं। हालात ये हैं कि इस स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं है। अब तक तीन लोगों की मौत चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स के एयर शो के दौरान हो चुकी है और करीब 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। शो के कार्यक्रम में किसकी वजह से ये हादसा हुआ है इसके पीछे की वजह भी घटनास्थल से ही पता चल रही है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर चेन्नई के मरीना बीच और उस इलाके के आसपास लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इन सभी वायरल वीडियो में मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली सड़कों और स्टेशनों पर मरीना बीच के आसपास लोगों की खचाखच भीड़ दिख रही है। माहौल यह हैं कि यहां पर किसी के भी पैर रखने तक की जगह नहीं है। जिसके कारण दम घुटने और हीट स्ट्रोक की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है और यही इसका पहला कारण है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में साफ दिख रहा है कि चिंताद्रिपेट स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं। इसके अलावा कई लोग तो प्लेटफॉर्म पर खंभों पर चढ़े हुए हैं। यहां पर किसी भी शख्स को पैर तक रखने की जगह नहीं दिख रही है। इतना ही नहीं जब स्टेशन पर ट्रेन आती है तो खचाखच भरने के बाद भी लोग ट्रेन के गेट पर लटकते दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना को लेकर एक बड़ी वजह सामने आ रही है कि 16 लाख लोगों को एयरफोर्स के एयर शो में एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान शो में 15 लाख से ज्यादा लोग एकत्रित भी हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक लोगों को इतनी अधिक संख्या में जमा करने का मकसद इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराना था। हालांकि अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर इस बात पर बयान नहीं दिया है।
Also Read…
एयर शो के कारण चेन्नई में लाखों लोग फंसे, 230 लोग पहुंचे अस्पताल, 3 की मौत
महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर रोक! सीएम योगी के सामने रखी मांग
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…