Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दंतेवाड़ा: गृहमंत्री बोले, नियमों की अनदेखी बनी हमले की वजह

दंतेवाड़ा: गृहमंत्री बोले, नियमों की अनदेखी बनी हमले की वजह

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले में नया मोड़ सामने आया है. घटना के बाद राज्य के गृहमंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि नियमों की अनदेखी की वजह से यह घटना हुई.

Advertisement
  • March 31, 2016 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले में नया मोड़ सामने आया है. घटना के बाद राज्य के गृहमंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि नियमों की अनदेखी की वजह से यह घटना हुई.
 
हालांकि सीआरपीएफ ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति बना दी गई है और अभी से ये कहना कि SOP का पालन नहीं हुआ ये ठीक नहीं है.
 
वहीं इस घटना के बाद हमारे सहयोगी ह्रदयेश जोशी ने राज्य के गृह मंत्री अजय चंद्राकर से बात की. उन्होंने कहा कि ये हमारी नक्सल के साथ आखिरी लड़ाई है. उनके पास अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है. ये लोग छुट्टी से आर रहे थे, तब ब्लास्ट हुआ. इसे हम लापरवाही मानते हैं. जो निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन नहीं किया गया.
 
जानकारी के अनुसार जवान एक छोटे ट्रक से जा रहे थे जिस पर नक्सलियों ने ब्लास्ट करके हमला किया. बता दें कि इस हमले में 7 जवानों की मौत हो गई वहीं 4 घायल हो गए हैं.

Tags

Advertisement