वॉशिंगटन से मोदी ने कोलकाता फ्लाईओवर हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में हुए फ्लाईओवर हादसे पर गुरुवार को गहरा दुख जताया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री इस समय वॉशिंगटन में हैं. उन्होंने बचाव अभियान की जानकारी ली है.

Advertisement
वॉशिंगटन से मोदी ने कोलकाता फ्लाईओवर हादसे पर जताया दुख

Admin

  • March 31, 2016 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में हुए फ्लाईओवर हादसे पर गुरुवार को गहरा दुख जताया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री इस समय वॉशिंगटन में हैं और उन्होंने बचाव अभियान की जानकारी ली है.
 
मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा, “कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से दुखी और अचंभित हूं. स्थिति और बचाव अभियानों का जायजा लिया है.”
 

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, “कोलकाता में अपनी जिंदगी गंवा देने वालों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों.”
 

कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में कई वाहनों पर एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर जाने के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक घायल हो गए हैं.

Tags

Advertisement