मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्ट इंडीज के बीच आज टी20 वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 192 रन बनाए थे.
193 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जहां क्रिस गेल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं सैमुअल्स 18 रन ही बना सके. इस तरह से 9 ओवर में इंडीज प्लेयर्स ने अभी तक 72 रन बनाएं हैं.
टीमें इस प्रकार है:
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज : डैरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, मार्लन सैमुएल्स, लेंडल सिमंस, ड्वेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, सैमुएल बद्री.