Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता: पुल गिरने पर राजनाथ बोले, NDRF की 4 टीम मौके पर मौजूद

कोलकाता: पुल गिरने पर राजनाथ बोले, NDRF की 4 टीम मौके पर मौजूद

कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास एक निर्माणधीन पुल गिरने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि बचाव कार्य जारी है और नेशनल डिजास्टर रिपोन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की चार टीम मौके पर पहुंच गई हैं.

Advertisement
  • March 31, 2016 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास एक निर्माणधीन पुल गिरने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि बचाव कार्य जारी है और नेशनल डिजास्टर रिपोन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की चार टीम मौके पर पहुंच गई हैं. 
 
उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय ने स्थिती पर अपनी पूरी नजर रखी हुई है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि एनडीआरएफ के डीजी से कोलकाता में हुए हादसे की जानकारी मिली. एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंच गई है. 
 

बता दें कि इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है और आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. साथ ही इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
 
इस बीच मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. पुल गिरने की वजह से पूरा यातायात ठप हो गया है. ये हादसा कैसे हुआ इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैय बताया जा रहा है बुधवार को ही पुल की ढलाई की गई थी और आज ही ये हादसा हो गया है.

Tags

Advertisement