India न्यूज़ से बोले सुप्रियो, हादसे के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने कोलकाता में गिरे फलाईओवर को लेकर राज्य की ममता बेनर्जी पर निशाना साधा है. सुप्रियो ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि निर्माणाधीर पुल के गिरने से हादसे में मारे गए लोगों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

Advertisement
India न्यूज़ से बोले सुप्रियो, हादसे के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार

Admin

  • March 31, 2016 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली/कोलकाता. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने कोलकाता में गिरे फलाईओवर को लेकर राज्य की ममता बेनर्जी पर निशाना साधा है. सुप्रियो ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि निर्माणाधीर पुल के गिरने से हादसे में मारे गए लोगों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

बतां दे कि विवेकान्द पुल पिछले तीन साल से बन रहा था. ये पुल पश्चिम बंगाल सरकार बनवा रही है. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 150 लोगों के दबे होने की आशंका है.

बता दें कि नॉर्थ कोलकाता के गिरीश पार्क में मरम्मत का काम किया जा रहा था जब ये हादसा हुआ. फिलहाल बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई है.

मलबे से लोगों को निकाला जा रहा है. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मलबे में और कितने लोग दबे हुए इसका पता अबतक नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मलबे में 150 से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं.

पुल गिरने की वजह से पूरा यातायात ठप हो गया है. ये हादसा कैसे हुआ इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैय बताया जा रहा है बुधवार को ही पुल की ढलाई की गई थी और आज ही ये हादसा हो गया है.

Tags

Advertisement