मुंबई. मुंबई के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ सामने आया है. मुंबई हाईकोर्ट ने मामले में डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को स्टेट्स रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है. सरकार को दो दिन में यह स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी होगी.
कोर्ट का कहना है कि महिलाओं को समान अधिकार दिए जाने चाहिए और अगर जरूरत पढ़े तो उन्हें सुरक्षा भी दी जानी चाहिए.
बता दें कि अहमदनगर के शनि शिंगणापुर में महिलाओं को शनि देव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाने की अनुमति नहीं है.
जिसके चलते मंदिर के ट्रस्ट और भूमाता ब्रिगेड के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामले में महिलाओं ने भीड़ के साथ कई बार मंदिर में घुसने की कोशिश भी की है.