मुंबई लोकल ब्लास्ट में 10 दोषी-3 बरी, आज होगा सजा का ऐलान

आतंकवाद निरोधक कानून (पोटा) की एक विशेष अदालत ने मुंबई में हुए तीन बम विस्फोटों के मामले में 10 आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार दिया है, जबकि तीन अन्य को बरी कर दिया है. बुधवार को विशेष पोटा न्यायाधीश पी. आर. देशमुख 10 दोषियों की सजा तय करेंगे. साल 2002 के दिसंबर से 2003 के मार्च के बीच हुए इन विस्फोटों में मुंबई में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 139 घायल हुए थे.

Advertisement
मुंबई लोकल ब्लास्ट में 10 दोषी-3 बरी, आज होगा सजा का ऐलान

Admin

  • March 30, 2016 5:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. आतंकवाद निरोधक कानून (पोटा) की एक विशेष अदालत ने मुंबई में हुए तीन बम विस्फोटों के मामले में 10 आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार दिया है, जबकि तीन अन्य को बरी कर दिया है. बुधवार को विशेष पोटा न्यायाधीश पी. आर. देशमुख 10 दोषियों की सजा तय करेंगे. साल 2002 के दिसंबर से 2003 के मार्च के बीच हुए इन विस्फोटों में मुंबई में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 139 घायल हुए थे. 
 
कब-कब हुए ब्लास्ट?
पहला विस्फोट मुंबई सेंट्रल टर्मिनस की मुख्य इमारत में मैकडोनाल्ड आहार गृह के पास छह दिसंबर, 2002 को हुआ था. दूसरा बम विस्फोट 27 जनवरी, 2003 को विले पार्ले बाजार में हुआ था. तीसरा विस्फोट उसके कुछ ही दिनों बाद 13 मार्च को उपनगरीय रेलगाड़ी के भीड़ भरे महिला प्रथम श्रेणी के डिब्बे में हुआ था.
 
गुजरात दंगों का लेना चाहते थे बदला
जिन लोगों को दोषी करार दिया गया है, उनमें प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का महासचिव भी है. अभियोजन पक्ष ने कहा कि दोषियों में अधिकतर इस प्रतिबंधित संगठन के सदस्य हैं. ये 1992 में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस और गुजरात में साल 2002 में हुए सांप्रदायिक दंगे का बदला लेना चाहते थे.
 

Tags

Advertisement