Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कंपनी पूर्ति के मसले पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कैग रिपोर्ट मामले को लेकर नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग की. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. गडकरी ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो राजनीति से प्रेरित हैं.

Advertisement
  • May 11, 2015 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कंपनी पूर्ति के मसले पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कैग रिपोर्ट मामले को लेकर नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग की. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. गडकरी ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो राजनीति से प्रेरित हैं. गौरतलब है कि सीएजी की रिपोर्ट में पूर्ति ग्रुप में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का कोई फायदा नहीं उठाया है और जो भी लोन लिए गए उन्हें पूरी तरह चुकाया गया है. कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह कैग रिपोर्ट और पूर्ति ग्रुप के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग करेगी ओर गडकरी का इस्तीफा मांगेगी. सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही गडकरी अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने उठे, लेकिन विपक्ष से जमकर हंगामा किया. 

Tags

Advertisement