नई दिल्ली. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर से भारतीय जांच एजेंसी एनआईए पठानकोट मामले में पूछताछ करना चाहती है. पाक जांच टीम भारत आ चुकी है ऐसे में भारत ने भी अपनी कुछ मांगे रखी हैं.
भारत की ओर से पाक को एक अनुरोध पत्र दिया गया है जिसमें एक मांग है कि मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ से पूछताछ करना अहम है. एनआईए प्रमुख शरद कुमार ने कहा, हम मसूद अजहर से पूछताछ करना चाहते हैं.
एनआईए की टीम पाकिस्तान जाकर मसूद से पूछताछ करने को इच्छुक है. सूत्रों की मानें तो भारत भी जल्द ही अपना जांच दल पाकिस्तान भेज सकता है. इसमें एनआईए के अलावा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.
मसूद के बारे में जानने की मांग
भारतीय जांच एजेंसी की मांग है कि पाक मसूद के बारे में जानकारियां दें कि वह कहां है? भारत ने पाक जेआईटी से कहा है कि उसे मसूद अजहर के बारे में पूरी जानकारी दी जाए. मसलन वह अभी कहां पर है. उससे पाक जांच दल ने क्या पूछताछ की है. मसूद से क्या जानकार मिली है. रऊफ के बारे में भी इसी तरह का विस्तृत विवरण मांगा गया है.