Advertisement

ममता का शाह पर पलटवार, टैगोर का अपमान बर्दाश्त नहीं

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के अपमान पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पटलवार करते हुए कहा कि बंगाल की जनता रवींद्रनाथ टैगोर और नजरूल इस्लाम जैसे महान कवियों का अपमान करने वालों को माफ नहीं करती.

Advertisement
  • March 29, 2016 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के अपमान पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पटलवार करते हुए कहा कि बंगाल की जनता रवींद्रनाथ टैगोर और नजरूल इस्लाम जैसे महान कवियों का अपमान करने वालों को माफ नहीं करती.
 
दरअसल शाह ने मंगलवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में रवींद्र संगीत की आवाज बम विस्फोटों में दबती जा रही है.
 
टैगोर का अपमान करने वाले नहीं बचे
ममता ने यह दावा भी किया कि साल 2011 में राज्य की सत्ता से बाहर हुई सीपीएम को टैगोर का अपमान करने की सजा भुगतनी पड़ी थी. कोलकाता में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में शाह ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल में केवल बम बनाने का कारोबार पनपा है. इसके धमाकों के बीच रवींद्र संगीत दबती जा रही है.
 
बता दें कि बंगाल में इसी साल चुनाव होने हैं जिसके चलते पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई है. शाह ने भी एक रैली के दौरान बंगाल में चल रहे हालातों का जिक्र किया.

Tags

Advertisement