बहुचर्चित जाट आरक्षण को हरियाणा कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार यह बिल सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा. बता दें कि जाटों की भारतीय जाट समिति ने धमकी दी थी कि अगर 31 मार्च तक मामले पर कोई फैसला नहीं आया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
The #jatreservation bill after being approved by Haryana cabinet is now likely to be tabled in the assembly today
— ANI (@ANI_news) March 28, 2016