राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों राष्ट्रपति भवन में कई हस्तियों को पद्म सम्मान दिए गए. श्री श्री रवि शंकर, अनुपम खेर, अजय देवगन और सायना नेहवाल उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें इस अलंकरण से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों राष्ट्रपति भवन में कई हस्तियों को पद्म सम्मान दिए गए. श्री श्री रवि शंकर, अनुपम खेर, अजय देवगन और सायना नेहवाल उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें इस अलंकरण से सम्मानित किया गया.
पद्म विभूषण से दिवंगत धीरूभाई अंबानी, अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को सम्मनित किया गया.
पद्म भूषण से हफीज सोराब कांट्रेक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को सम्मानित किया गया.
इसी तरह पद्मश्री प्राप्त करने वालों की सूचि में मधुर भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 43 हस्तियों के नाम हैं.
Mom, Vijay, Herman & Chacha accompanying me to #PadmaAwardsCeremony. Missing Dad. Kirron ji unwell. Raju shooting.:) pic.twitter.com/YHiN6To1MS
— Anupam Kher (@AnupamPkher) March 28, 2016
After the Padma Bhushan award ceremony pic.twitter.com/qerjJ6ahO4
— Saina Nehwal (@NSaina) March 28, 2016