नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इसका श्रेय मैच विनर विराट कोहली को जा रहा है. लेकिन इस बीच एक खास बात यह भी है कि कोहली ने एक रिकार्ड में वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि क्रिस गेल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से (45 पारियों में) 1500 रन बनाने वाले इकलौते प्लेयर थे लेकिन कोहली ने 39 पारियों में उन्हें पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल कर लिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 31 मार्च को मुंबई में सेमीफाइनल खेला जाना है ऐसे में कोहली और गेल के बीच की होने वाली टक्कर का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.