Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुर्दा शहर बन रही दिल्ली में एक और वारदात, गाड़ी में मिली लाश

मुर्दा शहर बन रही दिल्ली में एक और वारदात, गाड़ी में मिली लाश

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में बीती रात पुलिस ने एक कार में से एक लाश बरामद की है. पुलिस को लाश के साथ कार में एक घायल शख्स भी मिला. घायल शख्स को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है.

Advertisement
  • March 27, 2016 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में बीती रात पुलिस ने एक कार में से एक लाश बरामद की है. पुलिस को लाश के साथ कार में एक घायल शख्स भी मिला. घायल शख्स को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है. 
 
पुलिस ने बताया कि कार में सवार 4 लोग लाश को ढिकाने लगाने दिल्ली से बाहर जा रहे थे. जब उन्होंने पुलिस को पेट्रोलिंग करते हुए देखा तो कार को जगह पर ही छोड़ कर फरार हो गए. कार के अंदर से घायल कन्हैया ने पुलिस को मदद के लिए आवाज लगाई. जिसे सुनकर ही पुलिस ने कन्हैया को बाहर निकाला और उन्हें मृत मुकेश का पता चला. 
 
क्या है मामला ?
 
पुलिस का कहना है कि रिठाला के रहने वाले मुकेश और कन्हैया किसी काम से द्वारका आए थे. वहां उनकी बहस कुछ लोगों से हो गई थी. जिसके बाद उन पर चाकू से हमला किया गया. हमला करने वाले कुल 4 लोग थे. धारदार चाकू से हमले की वजह से मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी व कन्हैया गंभीर रूप से घायल होने की वजह से बेहोश हो गया था. हमलावरों ने दोनों को मृत समझकर लाश ढिकाने लगाने के लिए दिल्ली से बाहर जाने का फैसला किया. लेकिन द्वारका सेक्टर 23 में पुलिस की तैनाती को देखकर कार को छोड़कर भाग गए.
 
बता दें कि पुलिस कन्हैया के ठीक होने का इंतजार कर रही है. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. 
 

Tags

Advertisement