Advertisement

Video: बीजेपी सांसद का फूटा गुस्सा, बुजुर्ग पर बरसाई लातें

बीजेपी के सांसद विट्ठल भाई हंसराज रडाडिया को एक बुजुर्ग पर लातें बरसातें हुए देखा गया है. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार गुजरात के पोरबंदर से सांसद रडाडिया एक धार्मिक समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की साथ ही उसके साथ बुरी तरह व्यवहार कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 27, 2016 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पोरबंदर. बीजेपी के सांसद विट्ठल भाई हंसराज रडाडिया को एक बुजुर्ग पर लातें बरसातें हुए देखा गया है. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार गुजरात के पोरबंदर से सांसद रडाडिया एक धार्मिक समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की साथ ही उसके साथ बुरी तरह व्यवहार कर रहे हैं.
 
वीडियो में साफ देखा गया है कि वे उस बुजुर्ग पर तब तक लातों की बरसात करते रहे जब तक की वह वहां से बाहर नहीं चला गया. रडाडिया के बुजुर्ग के साथ इस व्यवहार की वजह बताई जा रही है कि वह झाड़फूंक करके करतब दिखा रहा था जो कि सांसद को पसंद नहीं आया जिसके बाद बुजुर्ग के साथ ऐसा बर्ताव किया गया.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक रडाडिया पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं जिसमें उन्हें टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करते हुए देखा गया है. जानकारी के अनुसार साल 2012 में उन्होंने टोल प्लाजा पर रोके जाने के बाद टोल कर्मी पर बंदूक तान दी.

Tags

Advertisement