T-20 कप: मैथ्यूज की पारी बेकार गई, इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा

नई दिल्ली. जोस बटलर (नाबाद 66) की तूफानी पारी और क्रिस जार्डन (28-4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 10 रनों से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने ग्रुप-1 से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
मैन ऑफ द मैच चुने गए बटलर की शानदार पारी की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंकां के सामने 172 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 73) के उम्दा अर्धशतक के बावजूद श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 161 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरा देश बन गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने ग्रुप-2 से अंतिम चार में जगह बनाई है.
मैथ्यूज ने खेली शानदार पारी
श्रीलंका ने एक समय महज 15 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद 54 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के लगाने वाले मैथ्यूज और चमारा कापूगेदारा (30) ने 80 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को मुख्यधारा में लाने का काम किया. कापूगेदारा 95 के कुल योग पर आउट हुए. इसके बाद मैथ्यूज ने थिसिरा परेरा (20) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 137 तक ले गए. परेरा के 137 रनों पर आउट होने के बाद मैथ्यूज ने दासुन सनाका (15) के साथ स्कोर को 155 रनों तक पहुंचाया. इस योग पर सनाका आउट हुए.
अंतिम ओवर में श्रीलंका को 15 रनों की जरूरत
रंगना हेराथ (1) का विकेट 157 के कुल योग पर गिरा. अंतिम ओवर में श्रीलंका को 15 रनों की जरूरत थी लेकिन कप्तान मैथ्यूज तमाम प्रयासों के बाद भी पांच रन ही बना सके. बेन स्टोक्स द्वारा फेंका गया यह ओवर इंग्लैंड के लिए वरदान साबित हुआ. इस तरह इंग्लैंड मैथ्यूज की साहसिक पारी के बाद भी अंतिम चार में पहुंचने मे सफल रहा.
रूट ने 24 गेंदों पर लगाए चार चौके
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में चार विकेट पर 171 रन बनाए. उसकी ओर से बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 42, जोए रूट ने 25, और कप्तान इयोन मोर्गन ने 22 रन बनाए. पहला विकेट चार रन के कुल योग पर गिर जाने के बाद रॉय और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े. रूट का विकेट 65 के कुल योग पर गिरा. रूट ने 24 गेंदों पर चार चौके लगाए. रॉय ने इसके बाद बटलर के साथ भी 23 रन जोड़े. रॉय 88 के कुल योग पर आउट हुए. रॉय ने 39 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए.
बेटलर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए
इसके बाद बटलर और कप्तान ने तेजी से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 39 गेदों पर 74 रनों की साझेदारी की. मोर्गन ने 16 गेदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया. उनका विकेट 162 के कुल योग पर गिरा. बेटलर ने 37 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. उनका एक छक्का 97 मीटर का था. बटलर, बेन स्टोक्स और मोर्गन ने अंतिम पांच ओवरो में कुल 72 रन जुटाए. श्रीलंका की ओर से जेफरी वेंडरसे ने दो विकेट लिए जबकि रंगना हेराथ को एक सफलता मिली.
इंग्लैंड ने अब तक चार मैच खेले हैं और उसके खाते में छह अंक हैं. इंग्लैंड ने तीन मैच जीते हैं और एक मैच हारा है. श्रीलंका ने अब तक तीन मैच खेले हैं. उसके दो अंक हैं. उसे दो मैचों में हार मिली है.
admin

Recent Posts

मेरा मुंह बंद… शादी के 5 महीने बाद सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी, पिता को बताया अपना हाल!

सोनाक्षी सिन्हा बिल्कुल अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह हैं. वह अपनी भावनाएं व्यक्त करने…

19 minutes ago

VIDEO: पार्किंग को लेकर युवक से की मारपीट, बरसाए लात और घूंसे, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांधीनगर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने…

47 minutes ago

अज़ान सुनते ही मंच से कलमा पढ़ने लगा बीजेपी का यह मंत्री, ला इलाहा…सुनकर भड़के हिंदू

अजान ख़त्म होने के बाद गौतम टेटवाल ने मंच से कलमा पढ़ा। ला इलाहा इलल्लाह…

47 minutes ago

BPSC 69वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट बने ऑफिसर, ऐसे चेक करें रिजल्ट

राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर निकली मुख्य परीक्षा के लिए 1295 अभ्यर्थियों…

59 minutes ago

जानें नए और पुराने पैन कार्ड में क्या है अंतर? फटाफट पढ़ें यहां पूरी डिटेल

पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…

1 hour ago

इंडियन आर्मी ने तुम्हारे लिए जान दी बदले में हिंदुओं को मार रहे! बांग्लादेश की गद्दारी पर भड़के पवन कल्याण ने यूनुस को दिखाई औकात

पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…

2 hours ago