दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी और उसकी वैचारिक सलाहकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) डॉक्टर पंकज नारंग की हत्या को लेकर सांप्रदायिक उन्माद बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसे 'शर्मनाक और घृणास्पद' करार देते हुए कहा, 'जनता शांति चाहती है, नफरत नहीं.'
Utterly shameful n disgusting dat BJP/RSS tryng 2 communlise unfortunat murder of Dr Narang.Ppl want peace,not hatrd https://t.co/Dybqj56UXG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 26, 2016