मुंबई. मुंबई आतंकी हमला केस में अमेरिका की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गवाही दे रहे डेविड हेडली रोज नए खुलासा कर रहा है. हेडली ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि पाकिस्तान के पीएम उसके घर आ चुके हैं.
हेडली बोला, मैं भारत से 7 दिसंबर 1971 से ही नफरत करता हूं
हेडली ने कहा कि उसके पिता पाकिस्तान रेडियो के डीजी थे. सन 2008 में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसूफ रजा गिलानी शोक प्रकट करने के लिए उनके घर पहुंचे थे. इसके साथ ही उसने स्वीकार किया कि वह अच्छा इंसान नहीं है. उसके अनुसार ‘मैं बहुत खराब इंसान हूं, मैं मानता हूं. अब आप फिर इसे साबित करना चाहते है.’
वहीं शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे पर आज फिर उसने नया खुलासा किया है. उसने दावा किया है कि अमेरिका में शिवसेना के कार्यक्रम के लिए पैसे जुटाने का काम उसने किया था. हेडली राजाराम रेगे नाम का व्यक्ति की मदद कर रहा था.
हेडली ने अमेरिका में शिवसेना के कार्यक्रम में बाल ठाकरे को बुलाने का भी प्रस्ताव दिया था. प्रस्ताव में ये था कि अगर बाल ठाकरे खराब सेहत के कारण नहीं आते हैं तो उनके बेटे उद्धव ठाकरे या शिवसेना नेताओं को बुलाया जाए.
हेडली ने ठाकरे प्लान के बारे में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से चर्चा भी की थी. लेकिन अमेरिका में बाल ठाकरे पर हमले की योजना नहीं थी. हालांकि हेडली का सपना पूरा नहीं हुआ. अमेरिका में शिवसेना का कार्यक्रम नहीं हो पाया.
इसके साथ ही हेडली ने कहा कि वह भारत के लोगों और भारत देश दोनों से नफरत करता है. वह बचपन से ही नफरत रखता है. गौरतलब है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले(26/11) में हेडली का दोष साबित हो चुका है. उसने इस हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…