बेंगलुरू. टी-20 वर्ल्ड कप के ‘सुपर-10; के मुकाबले में आज भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 1 रन से हरा दिया है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हुए इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 147 रनों का लक्ष्य दिया था.
कांटे की टक्कर के बीच हुए इस मैच में बांग्लादेश ने नो विकेट खो कर 145 रन बनाए. जिसमें बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वहीं कप्तान मुर्तजा ने महज 6 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और एचएच पाण्डया ने 2-2 विकेट लिए. वहीं सुरेश रैना और आशिष नेहरा ने 1-1 विकेट लिए
बता दें कि भारत ने 7 विकेट खो 146 रन बनाए थे. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 13 रन बनाए वहीं स्पीनर आर अश्विन भी क्रीज पर नाबाद रहे. टीम के ऑल राउंडर सुरेशा रैना ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए वहीं विराट कोहली ने 24 गेेंदों में 24 रन बनाए.
भारत ने दोनों अोपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन की विकेट गंवा दी है. जहां रोहित शर्भा ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए वहीं धवन ने 22 गेंदों में 23 रन बनाए. बता दें कि युवराज सिंह ने 6 गेंदों में महज 3 रन बनाए.