नई दिल्ली. वर्ल्ड टी-20 में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला होने वाला है जिसमें भारतीय टीम से एक बड़ी जीत की उम्मीद की जा रही है. लेकिन भारत जिस ग्रुप में है उसके आकंड़े देखे जाए तो भारत की मुश्किलें ज्यादा हैं.
सेमीफाइनल में जगह सिर्फ दो टीमों की है और दावेदार चार टीम होंगी. बांग्लादेश अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसका दावा करीब-करीब खत्म हो चुका है और न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो मैच जीतकर टॉप पर है.
न्यूज़ीलैंड ने अगर पाकिस्तान को हरा दिया तो सेमीफाइनल में कीवियों की जगह पक्की हो जाएगी. सेमीफाइनल में ग्रुप-टू से दूसरी बर्थ टीम इंडिया को तभी मिल सकती है जब वो 23 मार्च को बेंगलुरू में बांग्लादेश को बुरी तरह हराए और फिर ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाए.
टीम इंडिया की उम्मीदें अब जीत-हार के साथ-साथ रन रेट के अंक गणित में भी उलझी हैं, इसलिए ड्रेसिंग रूम से लेकर लोगों के ड्राइंग रूम तक उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम बांग्लादेश को जरूर हराएगी. इंडिया न्यूज के खास शो बड़ी बहस में देखिए भारतीय टीम की जीत को लेकर अहम चर्चा.
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो