देहरादून. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा ‘बीजेपी ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल निराधार हैं.
बता दें कि बीजेपी ने रावत पर स्मार्ट सिटी, जमीन आवंटन और खनन माफिया को लेकर आरोप लगाए हैं. रावत ने जमीन आवंटन मामले में कहा ‘बीजेपी नेताओं को सस्ते में जमीन आवंटित किया गया है मैं जल्द ही इसका लिस्ट पेश करुंगा. उन्होंने कहा खनन मामले पर बीजेपी ने जो आरोप लगाए हैं, वो सब निराधार हैं.
रावत ने यही भी कहा कि ‘देहरादून को स्मार्ट सिटी में लाएंगे’. उन्होंने उत्तराखण्ड के मौजूदा राजनीतिक हाल के लिए केंद्र को दोषी ठहराया उन्होंने कहा ‘केंद्र के इशारों पर हमारे सरकार को चकनाचूर करने की कोशिश की गई, बीजेपी ने धन और बाहुबल से सरकार गिराने की कोशिश की है. इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है’.
दरअसल रावत इन दिनों उत्तराखण्ड में अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं, पिछले दिनों पार्टी के 9 विधायकों के बागी होने के बाद से रावत सरकार यहां अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है.