नई दिल्ली. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन पर भारत-पाक टी 20 मैच के दौरान राष्ट्रगान गाने पर नया विवाद सामने आया है. अमिताभ के खिलाफ नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में राष्ट्रगान को गलत तरीके से गाने के चलते शिकायत दर्ज कराई गई है.
क्या है अमिताभ पर आरोप?
जानकारी के अनुसार अमिताभ पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रगान को तय समय में नहीं गया. बता दें कि राष्ट्रगान को 52 सेकेंड में गाया जाना चाहिए जबकि अमिताभ ने इसे 1 मिनट 20 सेकंड का वक्त लिया.
अमिताभ ने ली फीस
इससे पहले यह कहा जा रहा था कि अमिताभ ने राष्ट्रगान गाने के लिए 4 करोड़ रुपये लिए है. जबकि इस अफवाह को खुद पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने नकार दिया.
गांगुली ने बताया कि अमिताभ ने आने-जाने से लेकर होटल में ठहरने का पूरा खर्चा खुद उठाया.
अमानत अली पर भी आरोप
इस बीच पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाने वाले शफकत अमानत अली पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने भी राष्ट्रगान गाते हुए गलतियां की है. जिस पर उन्होंने माफी भी मांगी है.