पटना. बीते दिनों बिहार विधानसभा में अलग-अलग विभागों के तरफ से मिले गिफ्ट को पूर्व उप मुख्यमंत्री ‘सुशील कुमार मोदी’ ने वापस कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ के नाम एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इस तरह के परम्परा पर रोक लगाने की मांग की है.
सुशील कुमार ने अपने पत्र में लिखा है “पिछले कई सालों से बिहार विधान मण्डल में विधायकों और पार्षदो को गिफ्ट देने की परम्परा रही है. हाल ही में माइक्रोवेव ओवन और सूटकेस दिये गये हैं. विधायकों को इस तरह के गिफ्ट देने का कोई औचित्य नहीं है, इसमें सरकार का बहुत पैसा खर्च हो जाता है”.
उन्होंने आगे लिखा है “बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और विधान परिषद के चेयरमैन के तरफ से एक एडवाइजरी मीटिंग बुलाकर विधानसभा में गिफ्ट देने की इस परम्परा पर रोक लगा देना चाहिए. गिफ्ट के लिए जो पैसा इस्तेमाल होता है, उसे राज्य के विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहिए”.
दरअसल पिछले शुक्रवार बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अलग-अलग विभागों के तरफ से विधायकों को ओवन और ब्रीफकेस गिफ्ट किया गया था जिसके बाद बिहार में काफी हंगामा हुआ.