Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता के गढ़ में 45 मिनट पहले पहुंचे मोदी, दो दिन रहेंगे बंगाल में

ममता के गढ़ में 45 मिनट पहले पहुंचे मोदी, दो दिन रहेंगे बंगाल में

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय समय से पहले ही कोलकाता पहुंच गए. वह 45 मिनट पहले कोलकाता पहुंचे. मोदी 5 बजे कोलकाता पहुचंने वाले थे लेकिन मोदी का विमान कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 4.15 बजे ही पहुंच गया. राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी, राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा, राज्य के […]

Advertisement
  • May 9, 2015 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय समय से पहले ही कोलकाता पहुंच गए. वह 45 मिनट पहले कोलकाता पहुंचे. मोदी 5 बजे कोलकाता पहुचंने वाले थे लेकिन मोदी का विमान कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 4.15 बजे ही पहुंच गया. राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी, राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा, राज्य के अधिकारी और भाजपा के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की हवाईअड्डे पर अगवानी की। मोदी पश्चिम बंगाल में दो दिन रहेंगे.

प्रधानमंत्री यहां दो बीमा योजनाएं -प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेबीवाई)- लांच करेंगे. इन दोनों योजनाओं का उद्देश्य किसी कारण से होने वाली दुर्भाग्यपूर्ण मौत, या किसी दुर्घटना के कारण होने वाली मौत या अपंगता में बीमा मुहैया कराना है. इसके अलावा पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना एपीवाई वृद्धावस्था में आय सुरक्षा की जरूरतें पूरी करेगी और लंबी उम्र के जोखिम से निपटेगी. इन योजनाओं को लांच करने के बाद मोदी रामकृष्ण मिशन मठ और रामकृष्ण मिशन के बीमार अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद से रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल में मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी उसके बाद राजभवन जाएंगे, जहां वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कुछ अन्य प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। वह वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. मोदी कल दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन करेंगे और बेलुर स्थित रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय जाएंगे. उसके बाद वह बर्दवान जिले के बर्नपुर में 18,000 करोड़ रुपये की आधुनिकीकृत इंडियन ऑयरन एंड स्टील कंपनी (आईआईएससीओ) का उद्घाटन करेंगे.

Tags

Advertisement