CM केजरीवाल से मिले इमरान खान, PAK आने का दिया निमंत्रण

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में शासन के अब तक अनुभवों के बारे में चर्चा की. कोलकाता से दिल्ली आए इमरान खान का केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे तो उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान खान ने आप की सरकार के तौर तरीकों से संबंधित कई सवाल पूछे.

Advertisement
CM केजरीवाल से मिले इमरान खान, PAK आने का दिया निमंत्रण

Admin

  • March 21, 2016 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में शासन के अब तक अनुभवों के बारे में चर्चा की. कोलकाता से दिल्ली आए इमरान खान का केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे तो उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान खान ने आप की सरकार के तौर तरीकों से संबंधित कई सवाल पूछे.
 
इस मुलाकात के बाद खान ने कहा, ‘‘हमने अपने क्षेत्रों (खबर पख्तूनख्वाह) और दिल्ली में शासन के अपने अनुभवों के बारे में बातचीत की.’’ दरअसल, पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वाह में इमरान खान की पार्टी की सरकार है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का अनुभव उनसे काफी मिलता-जुलता है.
 
इमरान खान ने कहा, ‘‘हमारी पार्टियों का गठन पुराने र्ढे वाले दलों के खिलाफ हुआ है. भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई और सुशासन जैसे हमारे विचार एक जैसे हैं. हम इन मुद्दों पर एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे.’’ खान ने कहा कि केजरीवाल ने खबर पख्तूनख्वाह क्षेत्र का दौरा करने का उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया हैय
 
बाद में केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘इमरान खान से मुलाकात की और राजनीति में अपने अनुभवों को साझा किया. दोनों अपने देशों में पुराने र्ढे की राजनीति को चुनौती दे रहे हैं.’’
 
बता दें कि शनिवार को कोलकाता में भारत-पाक मैच के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था. इसमें भारत ने पाक को मात दी थी. उस मैच में भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया था.

Tags

Advertisement