बेंगलुरू. टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-10 के मुकाबले में आज वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने दिए गए 123 रनों के लक्ष्य को 10 गेंदें शेष रहते हुए महज 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका की टीम में तिसारा परेरा के अलावा कोई और बल्लेबाज इंडीज के गेंदबाजों के सामने टीक नहीं पाया. परेरा ने 29 गेंदों में 5 चोक्कों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज ने 20 रन और दिनेश चांदीमल ने 16 रन बनाए.
वेस्टइंडीज से आंद्रे फ्लेचर ने 64 गेंदों में नाबाद रहते हुए 6 चोक्के और 5 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं आंद्रे रसेल ने नाबाद रहते हुए 8 गेंदों में 20 रन बनाए.
123 रनों का पीछा करते हूए बल्लेबाजी के लिए दुसरी पारी में उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 18 ओवर और 2 गेंदों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.