होली स्पेशल: ‘बलम पिचकारी….’ की गायिका ऋतु की कहानी

मध्य प्रदेश के गोपालगंज में जन्मी ऋतु पाठक ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में आवाज की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. माया नगरी मुंबई में अपने सपनों को लेकर आई ऋतु की सफलता के पीछे उनकी कड़ी लगन, मेहनत और कभी न कम होने वाला हौसला है.

Advertisement
होली स्पेशल: ‘बलम पिचकारी….’ की गायिका ऋतु की कहानी

Admin

  • March 20, 2016 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के गोपालगंज में जन्मी ऋतु पाठक ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में आवाज की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. माया नगरी मुंबई में अपने सपनों को लेकर आई ऋतु की सफलता के पीछे उनकी कड़ी लगन, मेहनत और कभी न कम होने वाला हौसला है.
 
ऋतु के पिता ऑर्केस्ट्रा में गाना गाया करते थे. उनका सपना था कि उनकी बेटी ऋतु अपने जीवन में अलग मुकाम हासिल करे. उन्होंने ऋतु का पूरा साथ दिया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे.
 
ऋतु ने बॉलीवुड में अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत इंडियन टीवी म्युजिक शो फेम एक्स से की थी. इसके बाद वह इंडियन आइडल के सेकेंड सीजन में भी प्रतिभागी थी.
 
फिल्म ये जवानी है दिवानी के गाने ‘बलम पिचकारी….’ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली ऋतु की आवाज भी सतरंगी रंगों की तरह ही है. वह जितने शिद्दत के साथ हिंदी गाने गाती हैं. पंजाबी, तेलुगू, मराठी और बंगाली गानों को भी उतने ही मन से गाती हैं. 
 
मध्य प्रदेश की इस बेटी की कहानी जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज़ का खास शो बेटियां
 

Tags

Advertisement