मुंबई. टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-10 के मुकाबले में आज दक्षिण अफ्रिका ने अफगानिस्तान को 37 रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए दक्षिण अफ्रिका की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 209 रन बनाए. वहीं 210 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 172 रनों पर सिमट गई.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफ्रिका के धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शानदार पारी खेलते हुए 4 चोक्कों और 5 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 64 रन बनाए. वहीं प्लेसिस की 41, क्विंटन डि कॉक की 45 रनों की पारी की बदौलत अफ्रिका ने अफगानिस्तान के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के मोहम्मद शहजाद ने 19 गेंदों में 3 चोक्कों और 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाएं. नूर अली जादरान और शेनवरी ने 25-25 रन और नैब ने 26 रनों की पारी खेली. लेकिन अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रिका के सामने 172 रन ही बना सकी.
बता दें कि इसके पहले दक्षिण अफ्रिका ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में 229 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड खड़ा किया था. लेकिन उसे जीत हासिल नहीं हुई थी