Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामदेव का पद्म पुरस्कारों पर निशाना, पद्म के लिए होती है लाबिंग

रामदेव का पद्म पुरस्कारों पर निशाना, पद्म के लिए होती है लाबिंग

नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने पद्म पुरस्कारों पर सवाल उठाया है. रामदेव ने कहा है कि इन पुरस्कारों के लिए लाबिंग होती है. काला धन वापिस लाने की वकालत करने वाले रामदेव ने कहा कि पद्म पुरस्कार पाने में कामयाब रसूख वाले लोग ही कामयाब होते हैं.  हालांकि बाबा रामदेव ने यह भी माना कि अच्छा […]

Advertisement
  • May 9, 2015 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने पद्म पुरस्कारों पर सवाल उठाया है. रामदेव ने कहा है कि इन पुरस्कारों के लिए लाबिंग होती है. काला धन वापिस लाने की वकालत करने वाले रामदेव ने कहा कि पद्म पुरस्कार पाने में कामयाब रसूख वाले लोग ही कामयाब होते हैं.  हालांकि बाबा रामदेव ने यह भी माना कि अच्छा काम करने वालों को  भी यह मिलता है. कांग्रेस ने उनके इस बयान को ओछा बताते हुए कहा है उनके इस आरोप से पुरस्कार पाने वालों की योग्यता पर सवाल खड़ा होता है.

 इससे पहले रामदेव का भी नाम इस पुरस्कार के लिए उछाला गया था लेकिन रामदेव ने सरकार को चिट्ठी लिखकर इस पुरस्कार को लेने से मना कर दिया था. बाद में खबर आई थी कि रामदेव का नाम इस पुरस्कार के लिए नहीं था. 

Tags

Advertisement