वैसे तो वर्ल्ड कप के किसी भी मुकाबले में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा सका है. लेकिन इस बार इस रिकॉर्ड के अलावा एक और बात टीम इंडिया के हक में है. पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी किसी न किसी विवाद से घिरे हैं. ऊपर से बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी मायूस करने वाला ही है.
नई दिल्ली. वैसे तो वर्ल्ड कप के किसी भी मुकाबले में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा सका है. लेकिन इस बार इस रिकॉर्ड के अलावा एक और बात टीम इंडिया के हक में है. पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी किसी न किसी विवाद से घिरे हैं. ऊपर से बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी मायूस करने वाला ही है.
हाल ही में अफरीदी ने अपने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पाक से ज्यादा भारत में प्यार मिलता है. ये वही अफरीदी हैं जो 2011 वर्ल्ड की हार के बाद पाकिस्तान पहुंचे तो ज़हर उगल रहे थे और इस बार जब हिंदुस्तान आए तो शहद की फैक्ट्री भी साथ लाए.
इस बार जब शाहिद अफरीदी ने मुहब्बत वाला बयान दिया, तो उन्हें मालूम भी नहीं था कि खुद उनके देश में इस बयान पर बवाल बढ़ जाएगा.
जावेद मियांदाद ने अफरीदी की जमकर लानत मलानत की .और मियांदाद की तरह ही कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने शाहिद अफरीदी के बयान की पुरज़ोर निंदा की. मगर बवाल तो तब बढ़ा जब लाहौर हाईकोर्ट ने अफरीदी के बयान के आधार पर उन्हें ‘देशद्रोह करने’ और पाकिस्तानियों की ‘भावानाओं को ठेस पहुंचाने’ के आरोप में नोटिस भेज दिया. अफरीदी को 15 दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब देना है.
वीडियो में देखें पूरी खबर